कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ की कोरोना महामारी के बीच शुरू की गई अग्रिम निधि सुविधा के तहत दो दिन में करीब डेढ करोड़ रुपये की पीएफ निकासी हो गई है। संकट की इस घड़ी में ईपीएफओ ने जरूरतमंद पीएफ खाताधारकों को पैसा निकासी की अपील की है।
ईपीएफओ ने कोरोना महामारी के बीच हाल ही में पीएफ एक्ट में संशोधन किया है। इसके तहत कर्मचारी अपने खाते में जमा रकम का 75 प्रतिशत या तीन माह के मूल वेतन व महंगाई भत्ते के बराबर, जो भी कम है, निकाल सकते हैं।
ईपीएफओ ने कोरोना महामारी के बीच हाल ही में पीएफ एक्ट में संशोधन किया है। इसके तहत कर्मचारी अपने खाते में जमा रकम का 75 प्रतिशत या तीन माह के मूल वेतन व महंगाई भत्ते के बराबर, जो भी कम है, निकाल सकते हैं।
ईपीएफओ कमिश्नर मनोज कुमार यादव ने बताया कि छह अप्रैल को 727 आवेदनों पर एक करोड़ 13 लाख रुपये और सात अप्रैल को 205 आवेदनों पर 31 लाख रुपये निकाले है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधा को सभी पीएफ खाताधारकों तक लाभ पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। ईपीएफओ कार्यालय में कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह पीएफ निकासी से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाए।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधा को सभी पीएफ खाताधारकों तक लाभ पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। ईपीएफओ कार्यालय में कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह पीएफ निकासी से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाए।