नागपुर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने अपने गृह नगर नागपुर में अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि कई मामलों में 89,000 करोड़ रूपये फैसे हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, 'मैंने सीनियर अफसरों को घर पर बुलाया और बताया कि 89,000 करोड़ रूपये के कई मामले हैं। मैं आपको यह नहीं बता रहा हूँ कि क्या करना है, आपको सिर्फ इतना बता रहा हूँ आपको सिर्फ इतना बता रहा हूँ कि देश की अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण दौर में है।' गडकारी ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा कि देश में कैश की लिक्विडिटी कम है और जल्द फैसले लिए जाने चाहिए। समझा जा रहा है कि नितिन गडकारी का यह बयान विभिन्न परियोजनाओं में फंसी रकम और उससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर था। गौरतलब है कि नितिन प्रभाव को लेकर थागौरतलब है कि नितिन गडकारी को मोदी सरकार के ऐसे मंत्रियों में शुमार किया जाता है, जो खुलकर तमाम मसलों पर अपनी राय रखते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर उन्होंने कहा था कि राजनीति और क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। उनके इस बयान की खासी चर्चा हुई थी। .
नितिन गडकारी बोले, फंसे है 89,000 करोड़, मुश्किल दौर में है अर्थव्यवस्था
• Munna lal Premi